हरियाणा में कैदियों की बल्ले-बल्ले ! घर वाली फिलिंग के लिए मिलेंगे 2 BHK के फ्लैट

प्रदेश की जेलों में रहने वाले कैदियों को 2 BHK फ्लैट मिलेंगे। यह सुनने में थोड़ा तो अजीब लग रहा है लेकिन इसके पीछे सच क्या है, आइए जानते है। हरियाणा सरकार ओपन जेल योजना शुरू करने वाली जिसके तहत कैदियों को ये सुविधा मिलेगी। इस योजना को राज्य के लिए जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पहले ही हरी झंडी दिखा चुके है।

बता दें कि, इस योजना के लिए कैदियों को कोई अतिरिक्त शुल्क देने की भी जरूरत नहीं है । पहले चरण में यह योजना फरीदाबाद और करनाल में शुरू होगी। इस योजना का लाभ अच्छे आचरण वाले कैदियों को मिलेगा। वहीं, कैदी 10किमी के दायरे में जाकर नौकरी भी कर सकेंगे।

वहीं, जेल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जेल प्ररिसर में बने फ्लैटों के नवीनीकरण के लिए सरकार से साल 2018 में ही रुपए जारी कर दिए थे। यह 2 BHK उन्हीं कैदियों को देना का आदेश है जिन्होंने जेल में अच्छा आचरण दिखाया हो और अधिकांश सजा पूरी कर ली है।