प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को किया समर्पित, नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई संसद का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7.30 से हवन और पूजा शुरू किया. पूजा के लिए गांधी मूर्ति के पास पंडाल लगाया गया है.इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई मंत्री मौजूद है.

इसके बाद लोकसभा के अंदर सेन्गेल को स्थापित किया गया. आपको बता दें कि इसका दूसरा चरण 12 बजे से शुरू होगा.दूसरे चरण की शुरूआत राष्ट्रगान से होगी. इस मौके पर दो लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी साथ ही सिक्के और स्टेंप भी जारी किया जाएगा.

डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा के द्वारा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा.अंत में प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा और कार्यक्रम का समापन 2-2.30 के बीच होगा.

नई संसद की खास बातें

नए संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 10 दिसंबर 2020 को रखी थी. नई संसद को गुजरात की कंपनी एचसीपी की ओर से डिजाइन किया गया है.नए संसद भवन में लोकसभा में 888 सदस्य और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की क्षमता है अगल संसद की संयुक्त सत्र बुलाई जाती है तो लोकसभा हॉल में 1272 सदस्य बैठ सकते है.

त्रिभुजाकार इस संसद भवन में तीन दरवाजें है वहीं 64,500 वर्ग मीरट में फैले संसद भवन चार मंजिला होगा. नए संसद भवन की निर्माण की बोली टाटा प्रोजेक्टस ने 861.90 करोड़ की लागत से जीती थी.

हालांकि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को सूचित किया था कि नए संसद भवन के निर्माण की अनुमानित लागत 971 करोड़ रूपये है.आपको बता दें कि पुराने संसद का निर्माण 1927 में तत्कालीन वाइसरॉय इरविन ने उद्घाटन किया था.