प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की, किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 2-2 हजार रुपये

दिवाली से ठीक एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के करोड़ों किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करने के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त का पैसा पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में डिजिटली ट्रांसफर किया।

गौरतलब है कि मोदी सरकार आर्थिक रुप से कमजोर किसानों हर साल 6000 रुपये देती है। यह राशि दो-दो हजार की तीन किस्तों में जारी की जाती है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।