सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, अधिकारियों को किया सम्मानित

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 16वें सिविल सर्विस डे मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं. PM मोदी ने आज IAS अधिकारियों को संबोधित किया, साथ ही शानदार काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ( mos ) जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि हर साल 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत 2006 से हुई थी. यह कार्यक्रम देश के कई सार्वजनिक विभागों में काम कर रहे सभी अधिकारियों की सराहना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जो भारत की प्रशासनिक मशीनरी को चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।