अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, 22 जून को अमेरिकी संसद के साझा सत्र को करेंगे संबोधित

**EDS: IMAGE VIA @MEAIndia** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi waves while leaving for his visit to USA, in New Delhi, Tuesday, June 20. 2023. (PTI Photo) (PTI06_20_2023_000001B)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 5 दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं. ये यात्रा कई मायनों में अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है. इस दौरान वह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अपनी यात्रा के संबंध में सोमवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी संसद के सदस्य, विचारक और सभी क्षेत्रों के लोग मेरी आगामी यूएसए यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. इस तरह का समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को रेखांकित करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे. योग दिवस समारोह के बाद 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक तरिके से स्वागत किया जाएगा. वहीं 22 जून को ही प्रधानमंत्री अमेरिकी संसद को संबोधित भी करेंगे. साथ ही कई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), प्रोफेशनल्स और अन्य हितधारकों के साथ मुलाकात करेंगे. वहीं 23 जून को भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे.

अमेरिका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर 24-25 मई को राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे, आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी की ये पहली मिस्त्र यात्रा होगी.