प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। पुनर्विकास का काम 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा।

स्टेशन भवन की डिजाइन स्थानीय संस्कृति, धरोहर और स्थापत्य कला को झलकाएगी तथा यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में 20,000 करोड़ रुपये की रेलवे की परियोजनाओं पर काम हो रहा है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अमृत भारत स्टेशन योजना के राष्ट्रीय कार्यक्रम में दिए गए संबोधन का डिजिटल प्रसारण भी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश में करीब 41,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 2,000 से अधिक रेल अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया।