Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति पद के लिए NDA की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray

राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने की शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने घोषणा की। मंगलवार को शिवसेना भवन में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे ने यह एलान किया कि यह उनका स्वयं का फैसला है।

इसके लिए उन पर पार्टी के सांसदों के दबाव संबंधी खबरों का खंडन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,”मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि सोमवार को सांसदों की बैठक में कोई दबाव नहीं बनाया गया, यह मेरा फैसला है। आदिवासी क्षेत्र के शिव सैनिकों ने हमसे आग्रह किया था कि यदि मैं राष्ट्रपति बनाने के लिए किसी आदिवासी का समर्थन करुंगा तो उन्हें खुशी होगी। उनकी भावना का आदर करते हुए हमारी पार्टी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का एलान करती है।”

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,”प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति पद के लिए जब उम्मीदवार बनाया गया था तो शिवसेना ने उनका समर्थन किया था।”