President Draupadi Murmu का आज से दक्षिण भारत का पांच दिवसीय दौरा होगा शुरू, कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 दिसंबर से पांच दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु सबसे पहले हैदराबाद पहुंचेंगी। राष्ट्रपति सिकंदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में रुकेंगी, जो राष्ट्रपति का आधिकारिक रीट्रीट है। राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मु 26 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर जाएंगी और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत श्रीशैलम मंदिर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी।

बता दें कि जुलाई 2022 में राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद से मुर्मु की हैदराबाद की यह पहली यात्रा होगी। अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान वह रामप्पा और भद्राचलम मंदिरों के दर्शन करेंगी, इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मु शहर में स्थानीय रूप से आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

वहीं तेलंगाना सरकार ने राष्ट्रपति के ठहरने के लिए पुख़्ता इंतज़ेमात किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रपति निलयम को अपने घेरे में ले लिया है। फौज, पुलिस, राजस्व और अन्य विभागों ने राष्ट्रपति के यहां आने और उनके ठहरने का ख़ास इंतेज़ाम किया है। मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और छावनी को सड़क की मरम्मत करने के कामों और बैरिकेडिंग करने की हिदायात दी हैं। साथ ही उन्होंने बिजली डिपार्टमेंट को 24 घंटे बिजली की सप्लाई यक़ीनी बनाने, चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम तैनात करने और अन्य विभागों को प्रोटोकॉल के मुताबिक़ राष्ट्रपति निलयम में इंतेज़ामात करने की हिदायात भी दी हैं।