आतंकियों के खात्मे की तैयारी, NIA ने बुलाई सुरक्षा जांच एजेंसियों की बैठक

आतंकवाद और गैंगस्टर्स को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 Aur 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा जांच एजेंसियों बैठक बुलाई है। बता दें कि यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्यूंकि आतंकियों और गैंगस्टर्स की वजह से दूसरे देशों के साथ रिश्तों में तनाव पैदा हो रहा है। दरअसल पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों कमर कास ली है। बता दें कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में NIA चीफ, आईबी चीफ, रॉ चीफ, सहित राज्यों के एसटीएफ के चीफ शामिल होंगे।