दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी प्रीमियम बसें, प्रीमियम बसों में महिलाओं को भी खरीदनी होगी टिकट

दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रीमियम बस सेवा के लिए एक योजना के मसौदे की अधिसूचना जारी कर दी। ये अधिसूचना मध्यम और उच्च वर्ग के लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल में बढ़ावा देगी।

बताए इन एसी बसों में सीसीटीवी कैमरे और ‘पैनिक बटन’ जैसे सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। वहीं बसों में सीट बुक करने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। बता दें इस महीने की शुरुआत में निजी एग्रीगेटर्स के माध्यम से दिल्ली की सड़कों पर प्रीमियम बसों को पेश करने का प्रस्ताव लेफ्टिनेंट गवर्नर को उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया था।