Porsche Car Accident: कार में सवार अन्य लोगों के भी लिए गए ब्लड सेंपल

Porsche Car Accident
Porsche Car Accident

पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे के बाद कार चला रहे 17 साल के किशोर के अलावा उसमें सवार 3 और लोगों के रक्त के नमूने भी लिए गए थे। पूरे प्रकरण की जांच की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात बताई।

1 महिला से बदला गया ब्लड

इस कार हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 इंजीनियरों की मौत हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रक्त नमूना एकत्र करने के दौरान ससून सरकारी अस्पताल में किशोर के माता-पिता भी मौजूद थे। साथ ही पुलिस ने अदालत को ये भी बताया कि किशोर के रक्त के नमूने को 1 महिला के नमूने से बदल दिया गया था जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

आगे बताया, ‘‘हादसे के बाद (यरवदा) पुलिस थाना ने किशोर, उसके साथ कार में बैठे उसके 2 दोस्तों और (परिवार के) कार चालक को रक्त के नमूने देने के लिए ससून जनरल अस्पताल भेजा था। इन नमूनों में से किशोर के रक्त के नमूने की अदला-बदली कर दी गई। अन्य 3 के नमूनों में भी शराब का अंश नहीं मिला।’’