Success Story: कभी केबल तार बनाने से की थी शुरुआत, आज खड़ी कर दी 75,000 करोड़ की कंपनी

Success Story: कभी केबल तार बनाने से की थी शुरुआत, आज खड़ी कर दी 75,000 करोड़ की कंपनी

Success Story: पिछले कुछ समय से भारत के बाजार को देखते हुए कई विदेशी कारोबारियों ने भारत में निवेश किया है. जिससे उनको काफी फायदा भी मिला है. विदेशी ही नहीं बल्कि भारत के भी कई कारोबारियों ने भी इसका लाभ उठाया है. हाल ही में एक समय तो ऐसा भी था कि भारत का एक कारोबारी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में टाप 2 में भी पहुंच गया था.

लेकिन यह सब तो दुनियाभर के लोग देखते हैं. लेकिन एक कारोबारी यहां तक कैसे पहुंचा इसके पीछे की कहानी कम ही लोग जानते हैं. एक ऐसे ही व्यवसायी हैं पालीकैब इंडिया के एमडी इंदर जयसिंघानी की.

15 साल की उम्र में सर से उठा पिता का साया

भले ही आज इंदर जयसिंघानी भारत के अमीर लोगों में से एक हों, लेकिन बचपन में एक समय था जब15 साल की उम्र में इंदर जयसिंघानी के सर पिता का साया उठ गया था. जिसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. जिसके चलते पढ़ाई छोड़ बड़े भाई के साथ पुश्तैनी काम करना पड़ा.

1983 में की कंपनी की शुरुआत

एक समय के बाद उन्हें मेहनत का फल भी मिला. जब 1983 में पॉलीकैब कंपनी की शुरुआत की. यह कंपनी आज देश की बड़ी इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियों में से एक बन गई है.

कंपनी की शुरूआत भी नहीं थी आसान

इंदर जयसिंघानी के लिए कंपनी की शुरूआत करना भी इतना आसान नहीं रहा. इस नामी कंपनी की शुरुआत 1000 वर्ग फीट के एक छोटे-से गैरेज से हुई. वहीं केबल तार बनाने का काम शुरू किया. और इसके बाद कंपनी की मार्केटिंग और बिक्री का काम संभाला और अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए साल-दर-साल कंपनी को मजबूत किया.

आज 75,000 करोड़ की है कंपनी

इसके बाद 2014 में पॉलीकैब ने अपने इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने के दायरे को बढ़ाते हुए वायर के अलावा इलेक्ट्रिक फैन, स्विच और एलईडी लाइटिंग भी बनाना भी शुरु कर दिया. इसके बाद पॉलीकैब इंडिया का आईपीओ निकाला गया. तो कंपनी ने आसमान छू लिया. जानकारी के अनुसार आज पॉलीकैब इंडिया का बाजार पूंजीकरण 75,000 करोड़ से ज्यादा है.