हरियाणा में पंच-सरपंच चुनाव के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी हुआ मतदान

haryana Panch Sarpanch Election

हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य के नौ जिलों में आज मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक होगा।

LIVE UPDATES :

– दोपहर 1 बजे तक नौ जिलों में 44.0 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। पंचकूला जिला वोटिंग में पांच घंटे बाद पंचकूजा सबसे आगे हो गया है। यहां 50.5 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं।

– नूंह(मेवात) जिले चांदड़ाका गांव के बूथ नंबर 65 पर मतदान के दौरान जमकर पत्थर चले। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिले के एसपी व डीसी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। कुछ देर के लिए मतदान रुका था लेकिन अब जिला प्रशासन की मौजूदगी में मतदान दोबारा से शुरू हो गया है।

– वहीं, नारनौल के गांव रोपड़ सराय में भी चुनावी हिंसा हो गई। यहां सरपंच पद के 2 गुट आपस में भिड़ गए। जिसके चलते दोनों में पत्थर चले। एक दूसरे को पत्थर मारने की वजह से दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। इससे मतदान काफी देर तक रुका रहा। जिसके बाद SP विक्रांत भूषण भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हालात काबू में कर मतदान शुरू कराया गया।

– सुबह 11 बजे तक नौ जिलों में 26 फीसदी वोटिंग हुई हैं। वहीं, पहले चार घंटे में नूंह जिला वोटिंग में सबसे आगे रहा। यहां 31 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं। इसके अलावा भिवानी में 24 फीसदी मतदान हुआ है।

वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हो गए थे। वहीं, वोट को लेकर युवाओं से अधिक बुजुर्गों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले के 28 हजार 575 पंच-सरपंच का चुनाव हो रहा है।

सरपंच पद के लिए ईवीएम और पंच पदों के लिए बैलेट पेपर से मतदान कराया जा रहा है। वहीं, चुनाव परिणाम भी आज शाम को ही आ जाएगा।