अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद राजनीति गर्म, कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल

अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद राजनीति गर्म, कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस मामले पर राजनीति गर्म हो गई है।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव आयोग या चुनाव चूक?

भारत में अब केवल एक चुनाव आयुक्त हैं, जबकि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा होनी है।

उन्होंने कहा कि अगर स्वतंत्र संस्थानों का ”व्यवस्थित विनाश” नहीं रोका गया, तो तानाशाही द्वारा लोकतंत्र पर कब्जा कर लिया जाएगा।

बता दें, अरुण गोयल के नियुक्ति के बाद से ही विवादों की झड़ी लग गई थी। शीर्ष अदालत ने अरुण गोयल की नियुक्ति की फाइल तलब की थी और सरकार से पूछा था कि उनकी नियुक्ति में इतनी जल्दबाजी क्यों ​की गई।