UP Constable Bharti को लेकर अलर्ट पर पुलिस, करीब 50 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

UP Constable Bharti को लेकर अलर्ट पर पुलिस, करीब 50 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस में होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा आने वाली 17 और 18 फरवरी को होने वाली है. वहीं, यह भर्ती 60,244 पदों पर होगी. देखा जाए तो यह प्रदेश की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है. हालांकि, जितनी बड़ी यह भर्ती है. उतनी ही सख्ती से उत्तर प्रदेश पुलिस इस भर्ती परीक्षा पर नजर बनाए हुए है. केंद्रों की निगरानी से लेकर प्रश्न पत्र पहुंचने और परीक्षा के बाद आंसर शीट सुरक्षित पहुंचने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

50 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जानकारी के अनुसार प्रदेश के 69 जिलों में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी करीब 6500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. हर शिफ्ट में करीब 12 लाख 4360 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं. इसके लिए भर्ती बोर्ड मुख्यालय पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

सुरक्षा को देखते हुए दिए कड़े दिशा-निर्देश

वहीं, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और नोडल अफसर को परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना इसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए है. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सुचारू रूप से चल रहे हों, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने से लेकर अन्य तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए है.