नूंह में हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट, 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक

नूंह में हिंसा के बाद जहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिले में चार हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस की ओर से रात में भी लगातार गश्त और पेट्रोलिंग की गई .

फरीदाबाद में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार नजर आई. उधर मेवात में हुई घटना के बाद पुलिस ने पलवल के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला.

ADGP एम रविकिरण की अगुवाई में पुलिस टीम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.