तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे PM नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन में तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली वापस आ गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पालम हवाईअड्डा पहुंचे.

जेपी नड्डा के साथ विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी,डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी, हंस राज हंस और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद रहे। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि दुनिया प्रधानमंत्री के गवर्नेंस मॉडल की सराहना करती है, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन आपसे ऑटोग्राफ मांगा,इससे पता चलता है कि दुनिया आपके नेतृत्व में भारत को किस नजर से देख रही है.

प्रधानमंत्री की स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी जमा हुए, कार्यकर्ता खुशी से ढोल-नगाड़े बजाते भी दिखे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कहा कि मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के Talent की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं… ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं.मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं… आंखें मिला कर बात करता हूं.

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए… दुनिया सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है