PM मोदी का वाराणसी दौरा: 1780 करोड़ रू. की लागत की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरप्रदेश के वाराणसी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने “विश्व टीबी दिवस” अवसर पर “वन वर्ल्ड टीबी समिट” का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वन वर्ल्ड टीबी समिट” को संबोधित भी किया उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में “आप सब लोगन को हमार प्रणाम बा” बोलकर की। बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।

PM मोदी ने 1780 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण भी किया इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने यहां वाराणसी में 1780 करोड़ की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

PM मोदी जब भी आते हैं तो काशी के लिए कुछ न कुछ नई सौगात लेकर आते हैं

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां “वन वर्ल्ड टीबी समिट” को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब भी काशी में आगमन होता है तो वह काशी के लिए कुछ न कुछ नई सौगातें लेकर आते हैं।

मैं खुद को आपका सेवक ही मानता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज केंद्र में जो सरकार है, यूपी में जो सरकार है वो गरीब की चिंता करने वाली सरकार है, गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। आप लोग भले ही प्रधानमंत्री बोले, सरकार बोले लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है।