G-20 समिट में PM मोदी का संबोधन, बोले- मोरक्को में आए भूकंप पर संवेदना प्रकट करना चाहता हूं

राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन 2023 का शुभांरभ हो गया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 2 दिन तक चलने वाले समिट में कई अहम मुद्दों पर दुनियाभर के दिग्गज नेता चर्चा करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि, सभी सदस्यों को अपने दायित्व को निभाते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी।

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने इससे पहले कुछ मेहमानों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। इनमे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल रहे।