PM मोदी आज प्राण प्रतिष्ठा से करीब दो घंटे पहले पहुंचेगे अयोध्या, गर्भगृह में करेंगे पूजा

PM मोदी आज प्राण प्रतिष्ठा से करीब दो घंटे पहले पहुंचेगे अयोध्या, गर्भगृह में करेंगे पूजा

अयोध्या आज सज-धज कर तैयार है. क्योंकि आज भगवान श्री राम आने वाले हैं. करीब 500 साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद रहने वाले हैं. पीएम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से करीब दो घंटे पहले यानी सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विधि-विधानों को पूरा करेंगे.

सार्वजनिक कार्यक्रम में भी होगें शामिल

जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का महासंयोग 84 सेकंड का बन रहा है. पीएम मोदी दोपहर 12:29:03 से लेकर 12:30:35 बजे तक पूजा-अर्चना में शामिल होंगे. इसके बाद करीब 1 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर करीब 2:15 बजे वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. करीब 4 घंटे के कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे.

पीएम मोदी ने किया 11 दिन का अनुष्ठान

प्रधानमंत्री ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का अनुष्ठान किया. इस दौरान उन्होंने उपवास, जप और गोपूजन किया. वे 11 दिन तक फर्स पर सोए और सिर्फ नारियल पानी, फल खाकर रहे. मोदी इस दौरान रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए.