PM मोदी 4 फरवरी को करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के First Phase का उद्घाटन, अब जयपुर की दूरी 2 घंटे में और मुंबई की 12 घंटे में होगी पूरी

PM नरेंद्र मोदी सोहना से दौसा के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के एक हिस्से का 4 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। PM मोदी फरीदाबाद के सोहना से राजस्थान के दौसा तक के करीब 210 किमी के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। बताए, यह पूरा एक्सप्रेस वे कुल करीब 1350 KM का है। पहले फेज सोहना से दौसा का तकरीबन 210 KM बनकर तैयार है। वहीं एक्सप्रेसवे के उद्घाटन होने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर घटकर 2 घंटे का रह जाएगा।

आपको बता दें यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होने वाला है। मुम्बई से दिल्ली की दूरी लगभग 1,350 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए सरकार ने 5 साल का लक्ष्य रखा था। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 9 मार्च 2018 को रखी गई थी