PM मोदी 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेला में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह “रोजगार मेला” पिछले साल शुरू किया था जिसके तहत 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए नियुक्ति अभियान चलाया गया था। इस रोजगार मेले में अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी जैसे वरिष्ठ मंत्री समेत कुल 45 मंत्रियों ने हिस्सा लिया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले के तहत देश भर से चयनित युवाओं की जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डाक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे अलग-अलग पदों पर नियुक्ति करी जाएगी।