PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की, कहा- यूक्रेन-रूस के बीच शांति प्रयासों में योगदान के लिए तैयार है भारत

PM Modi_Zelensky

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मंगलवार को फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि युद्धग्रस्त रूस-यूक्रेन के बीच किसी भी तरह के शांति प्रयासों में योगदान के लिए भारत तैयार है।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे टकराव के बारे में चर्चा की। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि वहां टकराव जल्द समाप्त होना चाहिए और बातचीत तथा राजनय से विवाद का समाधान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टकराव का सैन्य समाधान नहीं हो सकता और भारत दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के शांति प्रयासों में योगदान के लिए तैयार है। वहीं पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और सभी देशों की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान किए जाने पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि भारत यूक्रेन सहित सभी जगहों के परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण मानता है। उन्होंने आगे कहा कि इन प्रतिष्ठानों को खतरे के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। इसके अलावा बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।