राज्यसभा में बोले PM मोदी- विपक्ष कईं दशक सत्ता में था अब विपक्ष में ही रहेगा

राज्यसभा में बोले PM मोदी- विपक्ष कईं दशक सत्ता में था अब विपक्ष में ही रहेगा

बजट सत्र से पहले दिन राष्ट्रपति ने संसद में अभिभाषण दिया था. वहीं, आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. जहां उन्होंने कहा कि जैसी विपक्ष कई दशक तक सत्ता में था. वैसे ही जनता ने विपक्ष को कई दशक तक विपक्ष में बैठाने का फैसला कर लिया है.

आज बीएसएनएल चला रहा फोर जी- फाइव जी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बोला कि हमने पीएसयू डुबो दिए. लेकिय ये याद कीजिए की बीएसएनएल-एमटीएनएल को बर्बाद करने वाले कौन थे. एचएएल की दुर्दशा करके रखी थी. गेट पर भाषण देकर 2019 का चुनाव लड़ने के एजेंडा इसी नाम पर तय किया. एयर इंडिया को किसने तबाह किया.आज बीएसएनएल के शेयर कहां हैं. जिस बीएसएनल को तबाह किया था, वो बीएसएनएल मेड इन इंडिया फोर जी. फाइव जी चला रहा है. एचएएल रिकॉर्ड मेन्युफैक्चरिंग कर रही है.

5 साल में बदलेगा बहुत कुछ

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 5 साल में मेड इन इंडिया सेमीं कंडक्टर पहचान बनाएंगे. इलेक्ट्रिक बाजार में एक नई गति का सामार्थ्य देश देखेगा. लाखों-करोड़ रुपए तेल इम्पोर्ट करता है, हम ऊर्जा पैदा कर आत्मनिर्भर बनेंगे. 5 साल देश में पाइप से गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे. हमारे युवा स्टार्टअप, यूनिकॉर्न की संख्या लाखों में होने वाली है. टियर टू, टियर थ्री सिटी स्टार्टअप की पहचान के साथ उभरेगा. रिकॉर्ड पेटेंट फाइल होने का दिन आने वाला है.