युवा दिवस पर बोले PM मोदी, देश आगे बढ़ रहा, इसके पीछे युवाओं की ताकत

युवा दिवस पर बोले PM मोदी, देश आगे बढ़ रहा, इसके पीछे युवाओं की ताकत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक रोड शो किया. साथ ही रामकुंड और कालाराम मंदिर में सफाई भी की. पीएम में युवा दिवस के मौके पर कहा कि ऋषियों से लेकर संतों ने युवा शक्ति को सबसे आगे रखा है. अरविंदो और स्वामी विवेकानंद का यह मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.

युवाओं की ताकत से देश आगे बढ़ रहा है 

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में आगे बढ़ रहा है. टॉप 5 इकॉनामी में आ चुका है. दुनिया के टॉप 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में है, रिकॉर्ड पेटेंट फाइल कर रहा है. इन सबके पीछे युवाओं की ताकत है. हमारे देश के युवाओं के पास इतिहास बनाने और उसमें नाम दर्ज करवाने का सुनहरा मौका है.

युवा ले जा सकते हैं देश को आगे

पीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नौजवानों के बीच नासिक में हूं. मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि आपका सामर्थ्य, आपका सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की स्थापना के बाद यह पहला युवा दिवस है. अभी संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और एक करोड़ 10 लाख के करीब युवा अपना नाम इसमें रजिस्टर करा चुके हैं.