आईसीसी विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद करोड़ो भारतीय फैंस का दिल टुट गया। वहीं, पीएम मोदी ने भी ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर बातचीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया।
बता दें कि, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बेहद निराश दिख रहे थे तभी पीएम ने पहुंचकर खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें हिम्मत दी। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नजर आए।
पीएम ने कहा कि, ‘देशवासी आपको देख रहे हैं, एक दूसरे को हिम्मत देते रहिए’। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को दिल्ली आने का भी न्योता दिया।