हरियाणा में PM मोदी की रैली कल, लग रहा जर्मन हैंगर टैंट, दिन-रात लगे मजदूर

हरियाणा में PM मोदी की रैली कल, लग रहा जर्मन हैंगर टैंट, दिन-रात लगे मजदूर

चंद्रशेखर धरणी

हरियाणा में लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए महज कुछ दिन का समय शेष होने के कारण अब बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अंबाला में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. शालीन ने धारा-144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। यहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अंबाला के बाद पीएम मोदी सोनीपत में भी रैली करेंगे।

हरियाणा के अंबाला में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए वोट मांगने पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। पीएम मोदी की रैली के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी है। बीजेपी के नेता और मंत्री प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगों को न्यौता दे रहे हैं।

जर्मन हैंगर टेंट का इंतजाम

अंबाला में पीएम की रैली को लेकर जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है। शादी ब्याह में लगाया जाने वाला यह टेंट इतना मजबूत होता है कि आंधी-तूफान भी इस पर बेअसर होते हैं। बारिश होने पर पंडाल से पानी की एक बूंद का भी रिसाव नहीं होता है। दर्जनों मजदूर दिन-रात इस काम में लगे हुए है। यहां पर बैठने के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।