लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला से मिले PM Modi

संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन की शुरूआत 13 मार्च को हुई थी लेकिन सदन में जारी गतिरोध के बीच आज यानि बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से पीएम मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े मंत्री भी मौजूद रहें।

बता दें कि, अभी तक इस मुलाकात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नही आई है। लेकिन पीएम मोदी ने यह मुलाकात लोकसभा की आज की कार्यवाही स्थगित होने के बाद की है।

आपको बता दें कि, बीते दो हफ्तों से लगातार संसद की कार्यवाही स्थगित हो रही है। बुधवार को भी सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच शोर-शराबे के कारण सदन शुरू होने के 10 मिनट बाद ही 2 बजे स्थगित कर दिया गया।

वहीं, सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी। वहीं उन्होंने सदन के पूर्व तीन सद्सयों के निधन की जानकारी देते हुए श्रद्धांजलि दी।