PM मोदी ने भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन किया, बोले – किसानों को सपोर्ट कर रही सरकार

PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में भारत में आयोजित अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक, भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन किया। यह आयोजन भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत को बढ़ावा देने और उद्योग के भीतर सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

भारत दुनिया के कपास, जूट उत्पादकों में से एक

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, भारत दुनिया में कपास, जूट और रेशम के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। लाखों किसान इस काम में लगे हुए हैं। आज सरकार लाखों कपास किसानों का समर्थन कर रही है, लाखों खरीद रही है।” उनसे क्विंटलों कपास प्राप्त होगी। सरकार द्वारा शुरू की गई कस्तूरी कॉटन भारत की अपनी पहचान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होने जा रही है.”

टेक्नोलॉजी को संस्कृति के संग पिरो रहा भारत टेक्स

पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज का ये आयोजन सिर्फ एक टेक्सटाइल एक्सपो भर नहीं है. इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी हुई हैं. भारत टेक्स का ये सूत्र भारत के गौरवशाली इतिहास को आज की प्रतिभा से जोड़ रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र टेक्नोलॉजी को संस्कृति के संग पिरो रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र स्टाइल, सस्टेनेबिलिटी, स्केल और स्किल को एक साथ लाने का सूत्र है.’