PM मोदी ने नागपुर की जनता को दी मेट्रो और वंदे भारत की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। आपको बताए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्‍होंने नागपुर रेलवे स्‍टेशन से नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। फिर आपको बताए इसके बाद पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने फ्रीडम पार्क से खपरी तक की यात्रा भी की। इस दौरान नागपुर मेट्रो में सवार छात्रों से पीएम मोदी ने बातचीत भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो के फेज-2 की आधाशिला भी रखी। इस पर 6700 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।

वहीं मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के बाद अब पीएम मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।