PM मोदी और शेख हसीना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का करेंगें उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आज शाम 5 बजे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगें. इस पाइपलाइन पर कुल 377 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसमें बांग्लादेश का हिस्सा 285 करोड़ रुपये है.

आपको इस पाइपलाइन की खास बात बता दें कि इसकी लंबाई 131.5 किलोमीटर है. ये पाइपलाइन सिलीगुड़ी में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के मार्केटिंग टर्मिनल से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पारबतीपुर डिपो तक जाती है. भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन से डीजल की आपूर्ति जून से शुरु होगी. इस पाइपलाइन से हर साल उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में 1 मिलियन मीट्रिक टन हाई-स्पीड डीजल की सप्लाई की जाएगी.