PM Modi ने की कोरोना पर समीक्षा बैठक, गृह मंत्री शाह और स्वास्थ्य मंत्री समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पीएम इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस समीक्षा बैठक में पीएमओ (PMO) के अधिकारियों के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है, जो चिंता की बात है.

देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. देश में अब तक इस वेरिएंट के 3623 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 1409 लोग अभी तक ठीक हुए हैं. ओमिक्रोन से देश में अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.