PM Kisan Yojna: केंद्र सरकार ने दिया किसानों को तोहफा, नहीं चुकाना होगा सहकारी समितियों से ल‍िया गया लोन

केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकारों द्वारा किसानों को सशक्‍त बनाने के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है। पिछले कुछ दिनों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है इसी की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को खराब फसलों का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राहत राशि की 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में प‍िछली 27 फरवरी को ही आई है।

नहीं चुकाना होगा सहकारी समितियों से ल‍िया गया लोन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से लिये गये कर्ज की अदायगी पर रोक लगाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि किसान नुकसान से उबरने के बाद इस राशि का भुगतान कर सकते हैं। यह घोषणा हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए की है। इसके साथ ही उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि इस फैसले से बड़ी संख्या में किसान डिफॉल्टर बनने से बच जाएंगे साथ ही अगले फसल सत्र के लिए कर्ज लेने के योग्य बने रहेंगे।

CM मान ने कई बारिश से प्रभावित जिलों का किया था दौरा

गौरतलब हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बारिश से प्रभावित मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला जिलों का दौरा किया था और बेमौसम बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण खराब हुई रबी की फसलों का जायजा भी लिया था