PM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बात, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी को लेकर की चर्चा

pm modi_putin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और उनसे यूक्रेन में लड़ाई से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के बारे में चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार रात को जारी बयान में पीएम मोदी और पुतिन के बीच वार्ता की जानकारी देते हुए कहा, “दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति, विशेष रूप से वहां के शहर खारकीव की स्थित की समीक्षा की, जहां बहुत से भारतीय विद्यार्थी फंसे हुए हैं।”

बता दें कि यूक्रेन संकट को लेकर पीएम मोदी ने पिछले छह दिन में दूसरी बार पुतिन से बातचीत की है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन की स्थिति पर बुधवार को करीब साढ़े आठ बजे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी प्रतिदिन इस तरह की बैठकें कर रहे हैं और स्थिति पर खुद निगाह रखे हुए हैं।