PM मोदी के जन्मदिन पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ की हुई शुरुआत, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिया हिस्सा

Mansukh Mandaviya

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान किया। शनिवार को मांडविया ने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा है कि इससे अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान के योगदान से असंख्य लोगों का बहुमूल्य जीवन बच सकता है। इस अवसर पर मनसुख मांडविया ने लोगों से रक्तदान करने का संकल्प लेने मानवता के इस अभियान में हिस्सा लेने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने कहा, “रक्तदान-महादान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज से शुरू हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान किया। मानवता के इस कार्य में जुड़कर मन प्रफुल्लित है। आप भी इस महान कार्य का हिस्सा बनें।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु या रक्त कोष डॉट इन पर पंजीकरण करना चाहिए। आपको बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।