PM मोदी की अपील का असर, केदारनाथ में लोगों ने चलाया सफाई अभियान

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 89वें एपिसोड को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी मे चारधाम यात्रा का जिक्र किया था।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में फैलाई जा रही गंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में कूड़ा फैला रहे है। इससे कई श्रद्धालु दुखी हैं। उन्होंने ये बताया कि बहुत सारे लोगों ने गंदगी के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

इसी बीच पीएम मोदी की अपील का बड़ा असर देखने को मिला है। दरअसल अब चारधाम आने वाले यात्री ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देते नजर आ रहे है। इसका वीडियो खुद उत्तराखड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

वीडियो में यात्री कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि माननीय पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर केदारनाथ में सफाई अभियान चला रहे है। और भविष्य में गंदगी न फैले इसकी प्रतिज्ञा लेते है।

पीएम मोदी ने भी सीएम धामी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है।”