हरियाणा के अंबाला में आज एयर शो, राफेल-जगुआर के साथ दिखेगा आकाश गंगा और सूर्यकिरण का दम

हरियाणा के अंबाला में आज एयर शो, राफेल-जगुआर के साथ दिखेगा आकाश गंगा और सूर्यकिरण का दम

Ambala Air Show: भारतीय वायु सेना हरियाणा के अंबाला में अपनी प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन कर रही है. इस मौक पर दो दिन का एयर शो भी रखा गया है. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. यह शो दो दिन यानी आज और कल (23-24 नवंबर) चलेगा. 75 साल पूरे होने पर अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर आज चौथा एयर शो का आयोजन किया जाएगा.

आकाश गंगा और सूर्य किरण का दिखेगा दम

इस एयर शो में खास बात ये है कि राफेल, जगुआर के साथ-साथ आकाश गंगा और सूर्य किरण भी टीमें भी अपना दम दिखाती नजर आएंगी. एयरफोर्स के जवान जहाजों के माध्यम से आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे.

धारा 144 लगाने के आदेश

अंबाला में दोनों दिन धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हुए हैं. वहीं, ड्रोन और पंतग उड़ाने पर भी पाबंदी रहेगी. वहीं, आमजन से भी अपील की गई है कि एयर शो के दौरान अपने साथ किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री व प्लास्टिक बोतल लेकर न आएं.

जनता घरेलू हवाई अड्डे के मैदान में खड़े होकर इस एयर शो का आनंद ले सकते हैं. वहीं, एयर शो यूट्यूब पर भी लाइव चलेगा, ताकि जो लोग इसे देखने नहीं आ सकते वे घर से लाइव एयर शो का आनंद उठा सकते हैं.