पिछले 8 वर्षों में मिली 13 लाख शिकायतें, 90% का किया गया समाधान- CM मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चरखी दादरी में सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों में CM विंडो पर लगभग 8 लाख शिकायतें मिली है जिसमें कि लगभग 90 प्रतिशत शिकायतों का निवारण किया जा चुका है।

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां नई अनाजमंडी में जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुन रहे थे इसी दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने 8 साल पहले ही सीएम विंडो और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल बनाकर शिकायतों पर कार्यवाई शुरू की थी। उन्होंने कहा CM विंडो पर अब तक 8 लाख शिकायतें मिल चुकी है और 90% समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि यह सरकार की ओर से छठा जनसंवाद कार्यक्रम था। इस जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मौके पर ही 110 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी अलग से पंडाल लगवाया और जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी और शिकायतों का निपटारा भी किया।