नीदरलैंड में शारीरिक रूप से फिट युवा मांग रहे इच्छामृत्यु

नीदरलैंड में शारीरिक रूप से फिट युवा मांग रहे इच्छामृत्यु

इच्छामृत्यु यानी जब कोई व्यक्ति अपना जीवन समाप्त करना चाहता है। यूरोप के कुछ देशों में मानसिक बीमारियों की वजह से इच्छामृत्यु का प्रावधान है। लेकिन नीदरलैड में शारीरिक रूप से फिट हष्ट-पुष्ट युवा भी इच्छामृत्यु मांग रहे हैं।

यूं तो नीदरलैंड दुनिया का छठा सबसे खुशहाल देश है। ये खुशहाली के सारे पैमानों पर खरा उतरता है। इसके बावजूद यहां इच्छामृत्यु के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

खासकर युवाओं के बीच ये मामला बढ़ रहा है। आपको बता दें कि नीदरलैंड में इच्छामृत्यु को 2002 में कानूनी मंजूरी मिली थी। 2010 में इच्छामृत्यु के सिर्फ 4 मामले थे। 2019 में ये संख्या 68 हो गई।

वहीं पिछले साल 2023 में इच्छामृत्यु के मामलों की संख्या 138 हो गई। बता दें कि इच्छामृत्यु का विकल्प शारीरिक बीमारियों से पीड़ित और मानसिक रोगियों के लिए है। वहीं अब एक्सपर्टस चिंता जाहिर कर रहे हैं कि लोग इस विकल्प का दुरुपयोग ना करने लगें।