फिलीपीन के राष्ट्रपति ने भारत का आभार व्यक्त किया

फिलीपीन के राष्ट्रपति र्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने इस महीने अदन की खाड़ी में हूती विद्रोहियों द्वारा एक व्यापारिक जहाज को मिसाइल से निशाना बनाए जाने के बाद फिलीपीन के चालक दल सदस्यों को बचाने के लिए भारत का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि, छह मार्च को अदन की खाड़ी में एक व्यापारी जहाज पर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद भारतीय नौसेना की मेडिकल टीम ने ‘एमवी कॉन्फिडेंस’ के सभी चालक दल के सदस्यों को बचाया और उन्हें महत्वपूर्ण जरूरी सहायता प्रदान की। इस हमले में फिलीपीन के दो नागरिकों सहित चालक दल के तीन सदस्य मारे गए थे।