Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, जाने अपने शहर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 84 पैसे का इजाफा हुआ है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपये जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पिछले 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं।

इसके साथ ही देश के दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमत बढ़कर 97.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फरवरी में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 103 डॉलर तक आ गए लेकिन राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए।