पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी आ सकती है कमी, इस महीने से होगा लागू

देश में पिछले कुछ साल से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले फरवरी में तेल के दामों में गिरावट आ सकती है। तेल कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद इसपर फैसला लेगीं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 से 10 रुपये की कटौती कर सकती हैं। कंपनियों के इस फैसले के बाद महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 27 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी।