“काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध”, वाराणसी के सड़कों पर लगा पोस्टर

"काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध", वाराणसी के सड़कों पर लगा पोस्टर

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने 195 तो वहीं कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

लेकिन इस सब के बीच सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीट पर थी। कयास यह लगाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण के किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है।

हालांकि, पहली लिस्ट आते ही यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, आम चुनाव को भाजपा के उम्मीदवारों को लिस्ट आते ही वाराणसी में नई मांग शुरू हो गई है।

इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने आह्वान किया है ‘काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध’। इससे संबंधित होर्डिंग परिषद ने मोदी के आगमन मार्ग पर जगह-जगह लगाया है।

परिषद ने बताया है कि मोदी के काशी समेत पूरे देश का विकास, पूरी दुनिया में देश की बढ़ रही प्रतिष्ठा का परिणाम है कि उन्होंने 2014 में 3,78,784 तो 2019 में 4,79,505 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया।

तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनने पर लोगों में उत्साह है। चुनाव दर चुनाव मोदी की जीत का अंतर जिस प्रकार बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस बार हर बूथ पर 370 मतों के अंतर से जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

उनका प्रयास है कि इस बार कम से कम 6 लाख की जीत हो। परिषद के महासचिव दिवाकर द्विवेदी का कहना है कि यहां किसी भी दल और प्रत्याशी का कुछ होने वाला नहीं है। चुनाव में पैसा बर्बाद होगा।

मोदी निर्विरोध जीत गए तो काशी ही नहीं देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ेगी। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कहते हैं कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है।

फिर भी काशी में जाति-धर्म का भेद मिट गया है। विरोध की सीमाएं टूट गई हैं। जो नरेन्द्र मोदी से परहेज करते थे वे लोग अब उन्हें दिल में उतार चुके हैं।

यहां तक कि कभी मोदी के खिलाफ रनर रहीं शालिनी यादव, कांग्रेस के बड़े स्तंभ पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा अब भाजपा का कमल हाथ में ले चुके हैं।

बता दें, शनिवार रात काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की, इस दौरान मंदिर का भव्य नजारा देखने योग्य था।

खुद पीएम मोदी भी बाबा के रंग में रंगे नजर आए। महाशिवरात्रि से एक दिन बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ की भव्य पूजा की। माथे पर त्रिपुंड चंदन लगाए, त्रिशूल उठाए और मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहीं से अपना 28 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया और लोगों का अभिनंदन किया। इस दौरान जनता उन पर पुष्प वर्षा करती रही।

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों का दौरा किया था और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।