दिल्ली में लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, हम वायरस से लड़ने को पूरी तरह तैयार: केजरीवाल

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत नही है सरकार वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे बात करते हुए बताया कि दिल्ली में जहां 15 मार्च को 15 केस थे तो वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 295 हो गया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने ऐसे राज्यों के नाम जारी किए हैं जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.


आगे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार की तैयारी को लेकर बताया कि दिल्ली में 7986 बेड तैयार हैं जहां कोरोना के मरीजों का इलाज हो सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के पास ऐसे सरकारी लैब उपल्बध है जिनमें चार हजार टेस्ट करने की क्षमता है .