पंजाब के PCS अधिकारी RTA सचिव की गिरफ्तारी का कर रहे है विरोध, आज से छुट्टी पर जाने का किया एलान

लुधियाना के रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिसर नरिंदर सिंह धालीवाल को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध पीसीएस अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के अधिकारी सोमवार से पांच दिन के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर हैं। आपको बताए लुधियाना आरटीए सचिव नरिंदर सिंह धालीवाल को शुक्रवार को भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। आरटीए सचिव के खिलाफ 18 नवंबर 2022 को लुधियाना वासी सतनाम सिंह धवन ने सीएम के भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरटीए सचिव बड़े वाहनों का चालान नहीं करते हैं, इसकी एवज में ट्रांसपोर्टर से पैसा ले रहे हैं और इसी को लेकर उनकी गिरफ्तारी के बाद पीसीएस एसोसिएशन ने आम सभा की बैठक की। इसमें 80 पीसीएस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कहा गया, पीसीएस अधिकारी को अवैध, गलत और मनमाने ढंग से और उचित प्रक्रिया के बिना गिरफ्तार किया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी पीसीएस अधिकारी 9 जनवरी से पूरा हफ्ते सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाएंगे। साथ ही कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।