T20 World Cup 2024 में लगी पहली हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने किया कमाल

T20 World Cup 2024 में लगी पहली हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने किया कमाल

T20 World Cup 2024 में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। वहीं, इस विश्व कप की पहली हैट्रिक भी लग चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस ने यह कारनाम किया है। इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले वे पहले बॉलर बन गए हैं। कमिंस ने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हासिल की।

टी20 वर्ल्ड कप में लग चुकीं है सात हैट्रिक

बता दें कि यह यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सातवां मौका है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली यह कारनामा कर चुके हैं। इसके साथ ही आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर और जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली है। इनके अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और यूएई के कार्तिक मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं।