वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने लौटाया ‘बासी’ खाना, सब्जी से आ रही थी बदबू

वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने लौटाया 'बासी' खाना, सब्जी से आ रही थी बदबू

देशभर में हर रोज ट्रेन से लाखों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में कई बार लोग रेलवे की ओर से दी जा रही सुविधाओं में ख़ामिया मिलने पर शिकायत भी करते हैं।

ऐसी ही एक शिकायत प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को खराब खाना परोसने का वीडियो सामने आया है। इसमें पैसेंजर्स खराब खाने की शिकायत कर रहे हैं।

इस वीडियो के वायरल होने पर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी भी नाराज हो गया और सर्विस प्रोवाइडर पर 25,0000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

खाने से आ रही थी बदबू

बता दें कि आकाश केशर नाम के यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि उसे वंदे भारत ट्रेन नंबर 22416 में खराब खाना परोसा गया है, जिसके बाद रेलवे ने खेद जताया।

उन्होंने लिखा कि मैं नई दिल्ली से वाराणसी तक की यात्रा कर रहा हूं। जो खाना हमें परोसा गया है, उसमें से बदबू आ रही है और खाने की गुणवत्ता बहुत खराब है।

कृप्या मेरे सारे पैसे वापस करें। ये वेंडर वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रांड खराब कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें ज्यादा लोग खाने को जमीन पर रख दिया और वे स्टाफ से उस खाने को ले जाने के लिए कह रहे हैं।