BJP प्रत्याशी के भीतरघात वाले आरोप पर पार्टी विधायक का पलटवार, बोली-दूसरों पर ना फोड़े हार का ठीकरा

BJP प्रत्याशी के भीतरघात वाले आरोप पर पार्टी विधायक का पलटवार, बोली-दूसरों पर ना फोड़े हार का ठीकरा

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली की ओर से लोकसभा चुनाव में पार्टी विधायक निर्मल चौधरी और उनके पति चौधरी सुरेंद्र पर भीतरघात करने के आरोप लगाने गए थे।

बड़ौली की ओर से लगाए गए आरोपों पर अब गन्नौर से बीजेपी विधायक निर्मल चौधरी ने सामने आकर पलटवार किया है। निर्मल चौधरी ने मोहन बड़ौली के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।

चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक निर्मल चौधरी के पति सुरेंद्र की कथित ऑडियो वायरल होने के मामले में बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्र्टी के लिए काम किया है।

उन्होंने मोहन बडौली की ओर से लगाए आरोपों को बेबुनिया बताते हुए कहा कि जिस ऑडियो को उनके पति की बताया जा रहा है, वह एआई से तैयार करवाई हुई है। वह भी ऐसी कई ऑडियो बनवा सकती है।

‘भूल को स्वीकार करे’

मोहन बडौली की ओर से लगाए गए आरोप पर निर्मल चौधरी ने कहा कि इंसान से भूल हो जाती है, लेकिन उसे स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहन लाल सोनीपत से 35 हजार वोट से जीते है।

यदि उन्होंने भीतरघात किया तो वह कहां से मिल गए। हमने उनकी दिल से मदद की है, जिसके लिए किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।

मोहनलाल ने तो कभी हमें एक फोन तक नहीं किया, लेकिन पार्टी की सदस्य और विधायक होने के नाते वह खुद जानकारी लेकर उनके कार्यक्रम में जाती थी।

उन्होंने कहा कि मिलजुलकर बढ़ने से ही सफलता मिलती है, आरोप लगाने से नहीं। ‘मेरे पति ने कभी किसी अधिकारी तक को भी फोन नहीं किया। कोई क्या आरोप लगाता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही मुझे किसी से डरने की जरूरत है’।

‘पहले अपने भीतर झांके’

निर्मल चौधरी ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले अफने भीतर झांक लेना चाहिए। हम निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए सेवा कर रहे हैं। चुनाव में हर किसी ने अपने-अपने स्तर पर काम किया। पार्टी के लिए काम करके हमने अपना फर्ज निभाया है।