3651 km का सफर तय करेंगें प्रतिभागी, श्रीनगर से कन्याकुमारी तक एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस की हुई शुरुआत

जम्मू कश्मीर में एशिया की सबसे लंबी अल्ट्रा साइकिलिंग रेस का शुभारंभ हुआ है जो जम्मू कश्मीर से शुरु होकर कन्याकुमारी तक जाएगी . इस रेस में प्रतिभागी 3651 किलोमीटर का सफर तय करेंगें. जम्मू कश्मीर स्पोर्टस काउंसिल के परियोजना निदेशक जीतेंद्र नायक ने बताया कि ये सबसे लंबी दूरी की प्रतियोगिता है इससे पहले भारत में 1000 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाती थी जो सबसे लंबी दौड़ थी. भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अल्ट्रा साइकिल चालक इस साइकिलिंग इवेंट में शामिल हो रहें हैं. इस साइकिल रेस को वर्ल्ड अल्ट्रा साइक्लिंग एसोसिएशन, यूएस द्वारा मान्यता प्राप्त है और एशियन अल्ट्रा साइक्लिंग चैंपियनशिप और वर्ल्ड अल्ट्रा साइक्लिंग चैंपियनशिप के रुप में घोषित किया गया है. इस सोलो राइडर्स में डॉ. अमृत समर्थ, साहिल सचदेवा, सुमेर बंसल, धीरज कलसैत, शुभम दास, महेश किनी, अतुल कडू, विक्रम उनियाल, मनीष सैनी, इंद्रजीत वर्धन, गीता राव और अमीबा रवींद्र रेड्डी शामिल हैं। टीमों में महा साइकिलिंग दस्ते, महाराष्ट्र पुलिस, एडीसीए और अमरावती राइडर्स शामिल हैं।