22 साल पहले आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला

22 साल पहले आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला

Parliament Attack : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हिंदुस्तान पर हमले के कई तरीके अपनाये हैं. युद्ध, से लेकर अवैध घुसपैठ, आतंकी हमले, आत्मघाती हमले इन सब तरकों से भारत को नुकसान पहुंचाना चाहा है. और कुछ ऐसे जख्म भी भारत को दिए हैं.

जो कभी नहीं भर सकते. इनमें चाहे 2001 का संसद हमला हो या फिर 2008 का मुंबई हमला. पकिस्तान ने हमेशा अपने जमीन पर कुकुरमुत्ते की तरह पाल रखे आतंकी संगठनों का इस्तेमाल कर भारत में तबाही मचाने की कोशिश की है.

आज के दिन हुआ था संसद पर हमला

कुछ एक ऐसी ही कोशिश हुई थी आज से ठीक 22 साल पहले जब 13 दिसंबर को संसद पर हमाल हुआ था. आपको बता दें कि संसद भवन में हुए आतंकवादी हमले की आज 22 वीं बरसी है. 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को लोकतंत्र का मंदिर कही जाने वाली भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में भारत के 9 जवान शहीद हो गए थे.

पीएम ने दी श्रद्धांजलि

संसद हमले की 22वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज पूरा देश उस दिल दहला देने वाले हमले में जान गंवाने वाले जवानों की शहादत को याद कर रहा है. इस मौके पर शहीदों के परिवारजन भी मौजूद थे.